यूपी के सीएम योगी आज ऊर्जा मंत्री पर ख़ासे नाराज थे ! यूपी के जिले जिले से खबर आ रही है कि बिजली की हालत बहुत ख़राब है ! शहरों में भी लाइट आ रही है और जा रही है ! गर्मी बहुत है और लोग कह रहे हैं इतना बुरा हाल कभी नहीं हुआ ! कुछ मीडिया के चैनल भले ही लिखते रहे कि इतनी बिजली कभी नहीं ख़रीदी गयी मगर हक़ीक़त कहीं जुदा है ! मंत्री जी दुखी है पॉवर कारपोरेशन का चैयरमैन उनकी एक नहीं सुनता और सीएम उनकी क्लास लगा रहे है !
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट