मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार जिलों में पुलिस की सुविधाओं पर 17.5 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी है।इस धनराशि में से बरेली के थाना देवरनिया में हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 2.12 करोड़ रुपये, बाराबंकी के रामसनेही घाट थाने में हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 2.15 करोड़ व थाना घुंघटेर में हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 2.15 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है।वहीं संत कबीर नगर के थाना धनघटा में हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 2.13 करो़ड,फतेेहपुर की पुलिस लाइन में हास्टल व बैरक के निर्माण के लिए 8.9 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति दी है
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट