Friday, August 29, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार जिलों में पुलिस की सुविधाओं पर 17.5 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार जिलों में पुलिस की सुविधाओं पर 17.5 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी है।इस धनराशि में से बरेली के थाना देवरनिया में हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 2.12 करोड़ रुपये, बाराबंकी के रामसनेही घाट थाने में हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 2.15 करोड़ व थाना घुंघटेर में हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 2.15 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है।वहीं संत कबीर नगर के थाना धनघटा में हास्टल, बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 2.13 करो़ड,फतेेहपुर की पुलिस लाइन में हास्टल व बैरक के निर्माण के लिए 8.9 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति दी है

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir