Friday, August 29, 2025

काशी आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी

काशी आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी

 

काशी आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंदिरों, शिवालयों के साथ ही यहां के पर्यटन स्थलों और धरोहरों की राह क्यूआर कोड आसान करेंगे। क्यूआर कोड स्कैन कर पर्यटक यहां के मंदिरों और पर्यटन स्थलों के बारे में ही नहीं, बल्कि वहां तक पहुंचने का रास्ता भी आसानी से तय कर सकेंगे

 

उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत के मुताबिक आध्यात्मिक नगरी काशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। मंदिरों और धरोहरों की जानकारी न होने के कारण पर्यटकों को परेशानी होती है। लिहाजा उनकी सुविधा के लिए काशी के प्रमुख पर्यटन स्थलों और मंदिरों की जानकारी ऑनलाइन करने के साथ उन्हें क्यूआर कोड से लैस किया गया। क्यूआर कोड स्कैन करते ही उन्हें पर्यटन स्थलों व मंदिरों की सभी जानकारी मिल जाएगी और वहां तक पहुंचने का सुगम मार्ग भी मिल जाएगा। विदेशी पर्यटक अवैध गाइड के झांसे में आने के बजाय सीधे धरोहर स्थल तक पहुंच सकेंगे

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir