जनपद चंदौली के चकिया थाने का है मामला पुलिस ने
दो अपराधियों को किया गिरफ्तार।
बीते दिनों में पुलिस ने करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ को जप्त किया था एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा । पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा भ्रष्टाचार एवं मादक पदार्थ की सप्लाई को रोकने का अभियान जनपद में जोरों से चलाया जा रहा है जिसके दौरान चकिया पुलिस के हाथ दो अपराधी चेकिंग के दौरान पकड़े गए जिनके पास से 5 किलो गांजा एक मोटरसाइकिल कई एंड्रॉयड फोन बरामद किए गए। बताये जाने के अनुसार कैमूर जिले के चैनपुर थाने के घाटमापुर के निवासी है l सोनू बिंद पुत्र सुखनाथ बिंद2 बचाऊ पुत्र पुनवासी बिंद। है। को पुलिस ने चेकिंग के दौरान कूड़ा डिस्पोजल गृह पितपुर ग़रला से पकड़ा । इनका सिंडिकेट बनारस के घाटों तक गंजे को पहुंचाना तथा उत्तर प्रदेश से गोवंशों को बिहार में ले जाकर सप्लाई करने का कारोबार बहुत पुराना था जिसको चकिया की पुलिस टीम जिसमे थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडे, उप निरीक्षक यज्ञ नारायण यादव, हेड कांस्टेबल अनुज यादव, कांस्टेबल राकेश यादव, थाना चकिया जनपद चंदौली ने नाकाम कर दिया।।