*बीजपुर में एमेजॉन और फ्लिपकार्ट में सामानों की अदला-बदली कर हो रही धोखाधड़ी*
बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय बीजपुर बाजार में एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के सामानों को ग्राहकों को डिलीवरी करने हेतु खुले आफिस में सामानों की अदला बदली कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आफिस के कर्मचारीयों की मिलीभगत से ऑर्डर कुछ और सामान कुछ और डिलीवरी करने का आरोप ग्राहकों द्वारा लगाया गया है। इसी तरह की धोखाधड़ी का शिकार हुए बीजपुर बाजार निवासी धनंजय कुमार ने रविवार को बीजपुर थाने मे तहरीर दिया कि मैने ऑनलाईन एक साड़ी 945 रूपए का ऑर्डर किया था लेकिन बीजपुर बाजार में खुले आफिस के कर्मचारी व डिलेवरी ब्याय की मिलीभगत से पार्सल में से महंगी साड़ी को निकाल कर पुराना साडी पैक करके दे दिया गया।और जब इस संबंध में उन्होंने डिलेवरी ब्याय व ऑफिस के कर्मचारियों से शिकायत की तो उल्टे उन्हें मारने पीटने की धमकी मिलने लगी।जबकि डिलेवरी ब्याय के पास न तो आईडी कार्ड है न ही चरित्र प्रमाण पत्र।पीड़ित ने थानाध्यक्ष बीजपुर से न्याय की गुहार लगाते हुए अपने पैसे वापस दिलवाने की मांग की है इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानंद सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया इसके पहले भी इसी तरह की एक दो बार शिकायतें मिल चुकी हैं जल्द ही जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
Up18news se Vijay Kumar Patel ki report