Friday, August 29, 2025

आरपीएफ डीडीयू ने मनाया 75 वां अमृत महोत्सव

आरपीएफ डीडीयू ने मनाया 75 वां अमृत महोत्सव

आज़ादी के 75 वा अमृत महोत्सव की एक शाम डीडीयू ज.पर उपस्थित हुए आलाअधिकारी।

चन्दौली / पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर आरपीएफ डीडीयू ने
75वे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया, कार्यक्रम में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त,डीडीयू आशीष मिश्रा एवम् अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश रौशन की गरिमामयी उपस्थिति रही साथ ही मंडल के अन्य वरीय अधिकारियों की उपस्थिति भी रही।

डीडीयू जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारीगण व बल कर्मियो द्वारा मोटर साइकिल रैली निकाली गई जिसका एच.एन.राम सहायक सुरक्षा आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से यूरोपियन कॉलोनी तथा सिकटिया गांव,( पी.डी.) होते हुए वापस सर्कुलेटिंग एरिया डीडीयू में लगे राष्ट्र ध्वज के पास आ कर रैली समाप्त हुईं।

तत्पश्चात् हाजीपुर पूर्व मध्य रेल से आई रेलवे सुरक्षा बल बैंड द्वारा सर्कुलेटिंग एरिया में पहले राष्ट्रगान उसके बाद मनमोहक धुन *ये देश हैं वीर जवानों का मस्तानों इस देश का यारों* बजा कर उपस्थिति जन को भाव विभोर कर दिया। साथ ही अन्य देश भक्ति धुन की प्रस्तुति दे कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम के समापन पर वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने सर्कुलेटिंग एरिया में बैठे यात्रियों के बीच जाकर बात की तथा यात्रा में किसी प्रकार की तकलीफ़ ना हो उसके प्रति यात्रियों को जागरुक किया।

UP 18 NEWS से राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir