*जौनपुर से बड़ी खबर चपरासी की नौकरी बना परिवार के 5 लोगों की मौत का कारण*
घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट से मालूम हुई वजह
पत्नी व तीन बच्चों की हत्या कर युवक ने खुद भी लगाया फांसी
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति ने पत्नी व अपने तीन बच्चों को मौत के घाट उतार कर फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह एक साथ 5 लोगों की मौत की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। उक्त खबर सुनकर घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। पूरे परिवार की मौत पर अन्य परिजनों में कोहराम मचा रहा तो वहीं पर गांव वाले लोग सकते में रहे। घटना को लेकर लोगो में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई में जुट गई। घटना स्थल से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोड से पता चला है कि चपरासी की नौकरी 5 लोगों के मौत का कारण बनी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी नागेश विश्वकर्मा मड़ियाहूं कठिरांव मार्ग पर लबे सड़क स्थित जयरामपुर गांव में बने मकान में रहता था। रोज की भांति मंगलवार की रात में परिवार के साथ खा पीकर सोने चला गया। सुबह 9 बजे के आसपास तक जब घर का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला तो गांव में ही रहने वाला उसका चचेरा भाई सोनू विश्वकर्मा पहुंचकर आवाज लगाने लगा अंदर से कोई जवाब न मिलने पर उसने दरवाजे पर धक्का दिया तो दरवाजा अंदर से खुल गया। अंदर जाने पर उसने जो दृश्य देखा उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। कमरे में नागेश 40पंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटकता हुआ तो वहीं बिस्तर पर उसकी पत्नि राधिका 38 के साथ उसके तीनो बच्चे निकिता 13, आदर्श 5 व आयुषी 3 वर्ष मृत पड़े थे। उसने बाहर आकर शोर मचाना शुरू किया तो लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।
*Up 18 News से राजेश गौतम की रिपोर्ट