जलालपुर थाना दिवस पर फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
जौनपुर अंतर्गत जलालपुर थाना दिवस के उपरांत फरियादियों की सुनी गई समस्याएं जिसके लिए राजस्व विभाग के लेखपाल जलालपुर थाना प्रभारी रामसरीख गौतम ने प्रत्येक फरियादियों को कतार में लगाकर समस्याओं को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेने का किया गया कार्य वहीं पर तहसीलदार ने हल्का लेखपालो को दिया दिशा-निर्देश की जनता के समस्याओं को
गंभीरता से लेने का कार्य करें जिससे फरियादियों के साथ सही न्याय हो सके, वहीं पर थाना प्रभारी जलालपुर रामसरीख गौतम ने प्रत्येक व्यक्तियों के मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस वालों को भी दिया दिशा निर्देश की किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले को संज्ञान में लेने का कार्य करें जिससे क्षेत्र की जनता में अमन चैन का माहौल बना रहे l
Up 18 news से राजेश गौतम की रिपोर्ट