Friday, August 29, 2025

मुख्यमंत्री आवास और वृक्षारोपण की प्रगति बढ़ायें….बद्री प्रसाद वर्मा

मुख्यमंत्री आवास और वृक्षारोपण की प्रगति बढ़ायें….बद्री प्रसाद वर्मा

हरहुआ मे विकास कार्यो की हुई आवश्यक बैठक

रिपोर्ट:UP 18 NEWS से शुभम् की रिपोर्ट

वाराणसी/-हरहुआ ब्लाक सभागार में रविवार को एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमे में विभागीय योजनाओ की समीक्षा की गई।बीडीओ हरहुआ बी पी वर्मा ने मुख्यमंत्री आवासो को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।अमृत सरोवर और वृक्षारोपण के कार्य नियत अवधि मे पूर्ण कराने के लिए आगाह किया।बीडीओ हरहुआ ने कहा की सभी सचिव दो दिन के भीतर इंडेंट के अनुरूप संबंधित पौधशाला से पौधो का उठान कराकर वृक्षारोपण सुनिश्चित करें और इसकी फोटो अवश्य भेजें।बैठक मे एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह ने मनरेगा अंतर्गत रेन वाटर हार्वेस्टिंग,वाटर रिचार्ज और नाद नदी के पुनरुद्धार कार्यो पर चर्चा की और सभी परियोजनाओ को गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़ ने एसएलडब्लूएम अंतर्गत आर आर सी सेंटरो की प्रगति की समीक्षा की और सभी सचिवो को ग्राम पंचायतो मे साफ-सफाई तथा कूड़े-करकट के निस्तारण व संचारी रोग नियंत्रण पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।अमृतसरोवर,खेल का मैदान,आँगनबाड़ी केन्द्र तथा अंत्येष्टि स्थल की भी समीक्षा की गयी और सभी परियोजनाओ को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए।बैठक मे एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह,एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़,एडीओ आइएसबी संजय श्रीवास्तव,संजय गुप्ता सेक्रेटरी,चंचल रेड्डी,जयप्रकाश,मिथिलेश श्रीवास्तव,सौरभ श्रीवास्तव,मुकेश आपरेटर इत्यादि मौजूद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir