ज्ञानवापी पर कोर्ट रूम का हाल: जिला जज के आते ही पसरा सन्नाटा, सात मिनट तक पढ़ा आदेश, हर हर महादेव से गूंजा.
ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे की मांग वाले आवेदन पर आदेश को लेकर सुबह से हिन्दू और मुस्लिम पक्षकार कचहरी पहुंच गए थे। हिन्दू पक्ष की ओर से चारों महिला वादिनी सीता शाहू, रेखा पाठक, मंजू व्यास व लक्ष्मी देवी के पैरोकार सोहनलाल आर्य, अधिवक्ता सुभाषनंदन चतुर्वेदी, सुधीर त्रिपाठी, दीपक सिंह, मदनमोहन यादव और राखी सिंह की तरफ से एडवोकेट मानबहादुर सिंह व अनुपम द्विवेदी पहुंचे थे।
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे –
अपराह्न चार बजे जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश जैसे ही अपने चेंबर में पहुंचे तो ठसाठस भरे कोर्ट रूम में सन्नाटा पसर गया। जिला जज ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में सबसे पहले बताया कि आवेदन संख्या 327सी और 330सी को स्वीकार कर लिया गया है। साथ ही आपत्ति आवेदन 332सी, 334सी और 336सी को खारिज कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं, आदेश पढ़कर सुना रहा हूं। उन्होंने आदेश का ऑपरेटिव पोर्शन खुले न्यायालय में छह मिनट 57 सेकेंड में पढ़कर मौजूद लोगों को सुनाया।
आदिविश्वेश्वर का मंदिर हिंदू-मुस्लिम पक्ष की दलीलें
बिस्तर से
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे सोशल मीडिया
निराश दिखा मुस्लिम पक्ष
दूसरी तरफ, मुस्लिम पक्ष के लोग निराश दिखे और खामोशी से अपने अधिवक्ता के चेंबर की तरफ चले गए। वहां उनके चेहरे पर निराशा का भाव दिखा।
सुबह ही कचहरी पहुंच गए थे दोनों पक्ष
ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे की मांग वाले आवेदन पर आदेश को लेकर सुबह से हिन्दू और मुस्लिम पक्षकार कचहरी पहुंच गए थे। हिन्दू पक्ष की ओर से चारों महिला वादिनी सीता शाहू, रेखा पाठक, मंजू व्यास व लक्ष्मी देवी के पैरोकार सोहनलाल आर्य, अधिवक्ता सुभाषनंदन चतुर्वेदी, सुधीर त्रिपाठी, दीपक सिंह, मदनमोहन यादव और राखी सिंह की तरफ से एडवोकेट मानबहादुर सिंह व अनुपम द्विवेदी पहुंचे थे। इसके अलावा जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल महेंद्र पांडेय, प्रदेश सरकार के अधिवक्ता राजेश मिश्र, भारत सरकार के अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अधिवक्ता रमेश उपाध्याय और अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से रईस खान और तौहीद खान समेत काफ़ी संख्या में वकील आदेश सुनाए जाने के वक्त मौजूद रहे।
जिला जज की अदालत के फैसले के साथ ही ज्ञानवापी का ममाला सोशल मीडिया पर छा गया। ज्ञानवापी हैशटैग के साथ टॉप ट्रेंड में रहा। मामले से संबंधित अदालत का आदेश भी लोगों के मोबाइल फोन तक व्हाट्स एप के जरिये पहुंचा है। काशी के गली, नुक्कड़ व चौराहों पर फैसले पर चर्चा होती दिखी UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …