Friday, August 29, 2025

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना दल एस व भाजपा सयुक्त प्रत्याशी राधिका पटेल ने किया नामांकन 

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना दल एस व भाजपा सयुक्त प्रत्याशी राधिका पटेल ने किया नामांकन

सोनभद्र,

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन राधिका पटेल एस अपना दल ने बड़े जोश के साथ अपने समर्थकों के किया । सकुशल नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई थी। सुरक्षा के लिए भारी फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। वीडियो कैमरे से नामांकन प्रक्रिया की निगरानी हो रही थी। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ प्रस्तावकों को ही प्रवेश की अनुमति रही।

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन का निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया को पूरी कराने का निर्देश दिया है। राज्य स्तर पर अधिसूचना जारी होने के बाद से प्रशासन तैयारी में जुटा है। पूरे दिन कलेक्ट्रेट में नामांकन और मतगणना की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए बैरेकेडिंग आदि का कार्य चलता रहा। एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम केएस पांडेय और सीओ राजकुमार तिवारी ने नामांकन स्थल का जायजा लिया। सीओ ने सुरक्षा के मद्देनजर हर स्थानों पर फोर्स तैनात की थी। सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल ने बताया कि आज शनिवार की पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन होगा। इसके बाद से नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 जून की पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्रों को वापस लेने का समय निर्धारित है। तीन जुलाई की पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतों की गणना कार्य समाप्ति तक होगा। उसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।नामांकन दाखिल करने के समय जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, सांसद पकौड़ी लाल कोल,विधायक हरिराम चेरो,मुकेश पटेल, रविकांत तिवारी,अरुण सिंह पटेल,मनोज पटेल सहित भारी संख्या में जिले के पदाधिकारी सहित अनेक समथकों उपस्थित रहे।

TTM news se Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir