आशीष मोदनवाल पत्रकार
सीएम योगी के सख्त निर्देश वाहनों पर जाति सूचक बोर्ड लगाना पुर्णतः प्रतिबंधीत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं ,मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहनों पर जातिसूचक बोर्ड लगाकर कोई न चलने पाए।
सी.एम ने यह भी निर्देशित किया शहर के सीसीटीवी कैमरे प्रत्येक दशा में क्रियाशील रहने चाहिए।
आज के इस दौर में वाहनों पर जाति लिखना जैसे फैशन हो गया था
वाहनों पर ठाकुर पंडित यादव आदि लिख कर लोग इतराते नही थकते थे