यूरो पब्लिक स्कूल स्वतंत्रता दिवस की सतरंगी छटा अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि यूरो पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ मनाया गया इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्रीमान शमशेर अली निर्देशक साबिर अली एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय बॉस ने धवाजा रोहन किया तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों ने समा बांधा कार्यक्रम था फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जिसमें कुमार अपराजिता रवि ली ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया उसके उपरांत कार्यक्रम की अगली कड़ी कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले जिसमें भाग लेने वाले श्रेया राधिका परी आरुषि कार्यक्रम की कड़ी थी देशभक्ति से ओतप्रोत की प्रस्तुति माई तेरी चुनरिया लहराए को प्रस्तुत किया जफिर रवि आदित्य हिमांशु कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था आज के समाज में छाए हुए मोबाइल के द्वारा बच्चों के जीवन पर किस प्रकार से प्रभाव पड़ रहा है इसको विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया और समाज को सुंदर संदेश दे गया कि यदि माता-पिता के पास बच्चों के लिए समय नहीं है तो वह किस प्रकार से बच्चे मोबाइल के चपेट में आकर ग्रसित हो जाते हैं कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय बोस ने बच्चों को एवं सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभी तो सिर्फ शुरुआत है आगे और भी चुनौतियों को स्वीकार कर मंजिल तक पहुंचना है कार्यक्रम का संचालन कक्ष 7 की छात्र सभा आफरीन आदित्य गॉड एवं रूद्र जायसवाल ने किया इस अवसर पर समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं साहिल अली राय चौधरी दिव्या चौरसिया ममता सिंह निधि सोनकर अनीता राय आदि उपस्थित थे