Friday, August 29, 2025

यूरो पब्लिक स्कूल स्वतंत्रता दिवस की सतरंगी छटा अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि यूरो पब्लिक स्कूल में

यूरो पब्लिक स्कूल स्वतंत्रता दिवस की सतरंगी छटा अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि यूरो पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ मनाया गया इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन श्रीमान शमशेर अली निर्देशक साबिर अली एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय बॉस ने धवाजा रोहन किया तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों ने समा बांधा कार्यक्रम  था फिर भी दिल है हिंदुस्तानी जिसमें कुमार अपराजिता रवि ली ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया उसके उपरांत कार्यक्रम की अगली कड़ी कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले जिसमें भाग लेने वाले श्रेया राधिका परी आरुषि कार्यक्रम की कड़ी थी देशभक्ति से ओतप्रोत की प्रस्तुति माई तेरी चुनरिया लहराए को प्रस्तुत किया जफिर रवि आदित्य हिमांशु कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था आज के समाज में छाए हुए मोबाइल के द्वारा बच्चों के जीवन पर किस प्रकार से प्रभाव पड़ रहा है इसको विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया और समाज को सुंदर संदेश दे गया कि यदि माता-पिता के पास बच्चों के लिए समय नहीं है तो वह किस प्रकार से बच्चे मोबाइल के चपेट में आकर ग्रसित हो जाते हैं कार्यक्रम के अंत में संस्था के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय बोस ने बच्चों को एवं सभी अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभी तो सिर्फ शुरुआत है आगे और भी चुनौतियों को स्वीकार कर मंजिल तक पहुंचना है कार्यक्रम का संचालन कक्ष 7 की छात्र सभा आफरीन आदित्य गॉड एवं रूद्र जायसवाल ने किया इस अवसर पर समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं साहिल अली राय चौधरी दिव्या चौरसिया ममता सिंह निधि सोनकर अनीता राय आदि उपस्थित थे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir