दिव्यांगजनो को सामाजिक सुरक्षा एवं आर्थिक सुरक्षा देना सरकार एवं समाज का पहला कर्तव्य है, के संसाधन पर जितना हक सम्मान जनों का है उतना ही हक दिव्यांग जनों का भी है, लेकिन दिव्यांग जनों को भी कोई ना कोई उपक्रम चाहे नौकरी या फिर स्वरोजगार करके देश की आर्थिक विकास में अपना भी योगदान देना चाहिए, संसाधन के बटवारे से ज्यादा महत्वपूर्ण दिव्यांग जनों राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देना है माननीय प्रधानमंत्री जी ने जिस 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का स्वप्न देखा है उसमें दिव्यांगजनों को भी अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा
उपरोक्त बाते राज्य सलाहकार बोर्ड उत्तर प्रदेश शासन के सदस्य दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा ने विमल चंद्र घोष स्कूल फॉर डेफ विद्यालय वाराणसी में रक्षाबंधन के अवसर पर निर्मलता सेवा समिति
द्वारा आयोजित सुरक्षा बंधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही
उन्होंने आगे कहा कि यह देश की पहली ऐसी सरकार है जो दिव्यांग जनों के विकास के लिए प्रतिबद्ध एवं संकल्पित है तथा दिव्यांगजन आज इस सरकार के कारण ही राष्ट्र के मुख्य धारा में सम्मिलित हो पाए हैं चाहे मोदी जी हो या योगी जी उत्तर प्रदेश की सरकार और भारत की सरकार दोनों दिव्यांगों का समूर्ण विकास करना चाहती है
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रधानाचार्य विभा मिश्रा ने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए सुरक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन कर समिति ने एक पुनीत कार्य किया है जब सरकार के साथ ही समाज भी दिव्यांगजनों की चिंता करेगा तो दिव्यांगजनों के जीवन में आने वाली कठिनाइयां अपने आप दूर हो जाएगी, रक्षाबंधन का वास्तविक संदेश ही सुरक्षा बंधन है
इस अवसर पर निर्मलता सेवा समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समाज को ऐसे वर्गों की चिंता करनी चाहिए जो अभी राष्ट्र के मुख्य धारा में सम्मिलित नहीं है , दिव्यांगजन बहुत बड़ी संख्या में है निर्मलता सेवा समिति दिव्यांग जनों के उत्थान के लिए कार्य करेगी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर उत्तम ओझा एवं सौरभ जैन ने विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों को रक्षाबंधन कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया तथा उन्हें उपहार भी प्रदान किया कार्यक्रम में
सलिल श्रीवास्तव विवेक जैन सुरेंद्र पाल सतीश कुमार सोनिया जैन रीता जैन पीयूष जैन रिया जैन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे
डॉक्टर उत्तम ओझा