रद होने पर दूसरी बस से भेजे जाएंगे यात्री
लखनऊःपरिवहन निगम की अपर एमडी ने रात में 25 और दिन में 35 से कम यात्री होने पर बस रद्द करने के आदेश दिए हैं।
इस बीच परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा है कि बस निरस्त होने की स्थिति में उसी रूट की दूसरी बसों से यात्रियों को भेजने की व्यवस्था करवाई जाए। अधिकारी ध्यान रखें कि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही आय में बढ़ोतरी के भी निर्देश दिए हैं।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट