Friday, August 29, 2025

समाजसेवी श्यामजी जायसवाल का निधन शोक में राजातालाब के दुकानें बंद

समाजसेवी श्यामजी जायसवाल का निधन शोक में राजातालाब के दुकानें बंद

चार बार प्रधान तथा एक बार जिला पंचायत सदस्य की पद पर रहकर किया था समाज सेवा दिल्ली में प्रधानों की टीम के साथ प्रधानमंत्री से किया था मुलाकात

 

शुभम शर्मा

 

राजातालाब/-आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रानी बाजार निवासी चार बार के प्रधान व एक बार जिला पंचायत सदस्य रहे समाजसेवी श्यामजी जायसवाल 70 वर्ष का शनिवार को आवास पर निधन हो गया। ये बिगत लगभग एक महीने से कैंसर रोग से ग्रसित हो गए थे।वाराणसी के मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था।निधन होने पर परिजनों में कोहराम मच गया तथा बाजार वासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।बाजार वासियों ने शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए अपनी अपनी दुकान बंद कर दी।समाजसेवी पूर्व ग्राम प्रधान श्यामजी जायसवाल रानी बाजार व कचनार से चार बार ग्राम प्रधान और एक बार जिला पंचायत सदस्य तथा राजातालाब शीतगृह के डायरेक्टर भी रह चुके थे।प्रधानमंत्री के बुलावा पर प्रधानों की टीम के साथ दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर गांव के विकास के बारे में बात किए थे।जिनका अंतिम दाह संस्कार मणिकर्णिका घाट पर पांच बजकर दस मिनट पर छोटा बेटा उत्तम (शालू) जायसवाल ने मुखाग्नि दी।जिसकी सूचना मिलने पर सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल,पूर्व रोहनिया विधायक महेंद्र सिंह पटेल,ब्लाक प्रमुख आराजीलाइन प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल,पीएम के चुनाव प्रस्तावक डॉ बैजनाथ कन्हैया राजभर,दिनेश सिंह यादव,शिवम पांडेय,ग्राम प्रधान अनिल मोदनवाल,विशाल पटेल,विजय गुप्ता,पूर्व प्रधान जगनारायण पटेल,पंकज सेठ सहित क्षेत्र के सम्भ्रांतजनों ने शोक संवेदना व्यक्त की।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir