वाराणसी शहर में पैर जमा चुका लौटरी का अवैध कारोबार
आये दिन खुले आम लॉटरी की वीडियो वायरल हो रही है फिर भी प्रसासन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लीपा पोती करती नजर आ रही है
अभी कुछ दिन पूर्व लॉटरी जैतपुरा थाना अंतर्गत लॉटरी का वीडियो वायरल हुआ थे
उपरोक्त वीडियो चेतगंज थाना अंतर्गत चौकाघाट मछली मंडी के पीछे का बताया जा रहा
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कैसे खुले में बेधड़क लॉटरी खेलाया जा रहा है जैसे प्रसासन ने इन्हें स्वीकृति दे रखी हो
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट