प्लेटफार्म तोड़कर ऊपर चढ़ गया इंजन
मथुरा में मंगलवार रात शकूरबस्ती से चलकर मथुरा जंक्शन पर पहुंची ईएमयू प्लेटफार्म तोड़कर ऊपर पर चढ़ गई। हादसे में ओएचई लाइन भी टूट गई, जिससे मथुरा-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है।मालवा सुपरफास्ट, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस सहित कई गाड़ियों को दिल्ली की ओर ही रोक दिया गया है। प्लेटफार्म नंबर दो पर ईएमयू के मुसाफिरों को उतारने के बाद ट्रेन पार्क करने के लिए चालक ने आगे बढ़ाई थी, उसी वक्त ट्रेन की स्पीड बढ़ गई और प्लेटफार्म के स्टॉपर को तोड़ते हुए वह प्लेटफार्म पर चढ़ गई। उस समय प्लेटफार्म के पास कुछ लोग खड़े थे, ट्रेन को ऊपर चढ़ते देखकर उन लोगों ने दौड़ लगा दी, एक शख़्स को चोट आई है।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट