Friday, August 29, 2025

सुमित्रा देवी बनी राजातालाब प्रभारी निरीक्षक बधाईयों का लगा तांता  तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक संभालेंगे प्रभारी मुख्यालय शाखा का कार्यभार

सुमित्रा देवी बनी राजातालाब प्रभारी निरीक्षक बधाईयों का लगा तांता  तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक संभालेंगे प्रभारी मुख्यालय शाखा का कार्यभार

वाराणसी/-सीएम योगी ने बीते सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए हर जिले में महिला थाने के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष नियुक्त करने का निर्देश दिया था सीएम योगी ने पहली बार सभी एसपी और पुलिस कमिश्नर के साथ ही थानाध्यक्षों और सर्किल ऑफीसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक ली थी। सीएम योगी का निर्देश मिलने के बाद वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त अशोक जैन ने 72 घंटे के अंदर ही उनके आदेश का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सुमित्रा देवी को प्रभारी निरीक्षक राजातालाब के पद की अहम जिम्मेदारी दी है, वाराणसी में पहले से ही एक महिला थाना है यहां की प्रभारी महिला इंस्पेक्टर ही होती है अब जिले के दो थानों की कमान महिला इंसपेक्टर व सब इंस्पेक्टर के हाथों में आ गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवागत महिला प्रभारी निरीक्षक थाना राजातालाब सुमित्रा देवी मूल रूप से महमूदाबाद गंगा दीप कॉलोनी थाना झूंसी प्रयागराज इलाहाबाद की रहने वाली है सुमित्रा देवी 2010 बैच की महिला ऑफिसर्स हैं,2010 से 2021 तक लखनऊ के विभिन्न थाना व चौकियों की कार्यभार संभाल चुकी है,बीते 2 सितम्बर 2021 को इनकी स्थान्तरण लखनऊ से वाराणसी की गयी जिसके बाद से वाराणसी महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रही थी,28 सितम्बर 2023 को सीएम योगी के आदेश के अनुपालन में सुमित्रा देवी को पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजातालाब के पद पर मनोनीत किया गया है,नवागत प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी ने बताया कि शुक्रवार को पदभार ग्रहण करुंगी।तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राजातालाब मुन्ना राम का स्थान्तरण प्रभारी मुख्यालय शाखा पर किया गया,बीते लगभग 13 माह का कार्यकाल सराहनीय रहा।

UP 18 NEWS से शुभम् की रिपोर्ट 

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir