सदर ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का मनाया जन्मदिन,,
सोनभद्र,
बृहस्पतिवार दलित बस्ती भोगर में सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल के नेतृत्व में कार्यकताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया एवं मिष्ठान वितरण कियाl गोष्टी को संबोधित करते हुए सदर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी एक ऐसे नेता हैं जो हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ने का काम किया और जब जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम करते हैं l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में गरीबों के लिए सारी सुविधाएं देने का काम किया l गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कार्यालय प्रभारी अनिल यादव ने कहा कि गरीबों का मसीहा यदि कोई है तो अखिलेश यादव जी हैं जो हमेशा गरीबों का भला करने का काम करते हैं l जन्मदिन के अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित रहे l