Friday, August 29, 2025

महाराष्ट्र से लाउडस्पीकर मामला पहुंचा सीधा वाराणसी

वाराणसी उत्तर प्रदेश : महाराष्ट्र से मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में यह कहा था कि मस्जिद पर जो लाउडस्पीकर लगाए जाते हैं उससे लोगों को ध्वनि प्रदूषण होती है और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अगर मस्जिद के लोग मस्जिद पर लाउडस्पीकर  नहीं हटाएंगे तो मस्जिद के सामने हम लोग लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजाएंगे उद्धव ठाकरे ने इसके लिए एक तिथि भी बताई है कि स्थिति तक अगर लाउडस्पीकर नहीं हटता है तो हम लोग हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर में ठीक उसी समय बजाएंगे महाराष्ट्र से लेकर पूरे देश में धीरे-धीरे इस मुहिम पर लोग कार्य करने लगे देखने के लिए प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साकेत नगर क्षेत्र में मिला है साकेत नगर क्षेत्र के रहने वाले सुधीर सिंह ने  लाउडस्पीकर पर अब हनुमान चालीसा बजाने का मुहिम चलाए हुए सुधीर सिंह ने बताया कि काशी जहां पर मंदिरों का शहर कहा जाता है वहां धूनी पूजा-पाठ यह सब सुनाई देनी चाहिए लेकिन इस धार्मिक नगरी अब सुबह-सुबह नमाज और अजान सुनाई देता है नींद भी खुल जाती है और बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे कि ध्वनि प्रदूषण की होती है अगर मस्जिद पर से जब तक लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाएंगे तब तक हम लोग लोडी स्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ नित्य किया करेंगे।

वाराणसी के साकेत नगर इलाके में  सुधीर सिंह ने अपने घर से इसकी शुरुआत कर दी है. उन्होंने बताया है कि अजान के हर वक्त इसी तरह से लाउडस्पीकर के जरिए हनुमान चालीसा को बजाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनका मकसद हिंदू-मुस्लिम सौहार्द्र को बिगाड़ना नहीं है.

अपने घर से हनुमान चालीसा का पाठ लाउडस्पीकर लगाकर शुरू करने वाले श्री काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि काशी में तड़के सुबह से ही मंदिरों में वैदिक पाठ हुआ करते थे और पूजा-पाठ और हनुमान चालीसा का भी पाठ हुआ करता था, दबाव के चलते यह सारी चीजें बंद हो गई.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir