Friday, August 29, 2025

महाविद्यालय में बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ।

महाविद्यालय में बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ।

मानव जीवन के लिए पर्यावरण को महत्व देना अनिवार्य – प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार

सोनभद्र,

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में बृहस्पतिवार को सात दिवसीय बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ अमरुद, कटहल,आंवला, जामुन, सागौन सहित तमाम फलदार,छायादार व औषधीय पौधे लगाकर किया गया।बताते चले कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 7 जुलाई 2021 तक पौधरोपण होना है जिसमे जनपद सोनभद्र के प्रत्येक महाविद्यालय में आवंटित लक्ष्य प्रति महाविद्यालय 1200 पौधे के सापेक्ष पौधारोपण की कार्यवाही निर्धारित की गई है जिसमें 1 जुलाई को ओबरा महाविद्यालय में 200 पौधे लगाकर एवं उसकी सुरक्षा का संकल्प लेकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य व वृक्षारोपण नोडल अधिकारी जनपद सोनभद्र डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि मानव जीवन के लिए पर्यावरण को महत्व देना अनिवार्य हैं क्योंकि पेड़-पौधों से पर्यावरण शुद्ध रहता है जिसे बीमारिया कम होती हैं।

वही असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास डॉ संतोष कुमार सैनी व पर्यावरण प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर उपेंद्र कुमार ने संयुक्त रुप से वृक्ष का महत्व बताते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का आवाहन किया।पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रमोद केशरी,महेश पाण्डेय,धर्मेन्द्र कुमार,अरुण कुमार, सैफुद्दीन, राजकुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

TTM news से चंद्रमोहन शुक्ल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir