Friday, August 29, 2025

काशी की बेटी स्वाती ने बढ़ाया काशी का मान

काशी की बेटी स्वाती ने बढ़ाया काशी का मान

वाराणसी देश की संगीत और ककर की राजधानी बनारस की शास्त्रीय संगीत की परंपरा तो विश्व विख्यात है यही कारण है कि यहां के बच्चे भी इसमें पारंगत होना चाहते हैं कक्षा 4 की बालिका स्वास्तिक टंडन ने इसमें पुनः एक नया अध्याय जोड़ा उसने विगत दिनों लखनऊ में प्रतियोगिता में बाल वर्ग की शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रथम ठुमरी गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया स्वाती लायंस क्लब के पदाधिकारी प्रकाश टंडन की पौत्री व श्रीमती आशु टंडन व हर्ष टंडन की पुत्री है उनके गुरु पंडित आलोक कुमार पांडे

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir