काशी की बेटी स्वाती ने बढ़ाया काशी का मान
वाराणसी देश की संगीत और ककर की राजधानी बनारस की शास्त्रीय संगीत की परंपरा तो विश्व विख्यात है यही कारण है कि यहां के बच्चे भी इसमें पारंगत होना चाहते हैं कक्षा 4 की बालिका स्वास्तिक टंडन ने इसमें पुनः एक नया अध्याय जोड़ा उसने विगत दिनों लखनऊ में प्रतियोगिता में बाल वर्ग की शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रथम ठुमरी गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया स्वाती लायंस क्लब के पदाधिकारी प्रकाश टंडन की पौत्री व श्रीमती आशु टंडन व हर्ष टंडन की पुत्री है उनके गुरु पंडित आलोक कुमार पांडे