*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया*
रोहनिया- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 152 वीं जयंती तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 117 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जिसके दौरान रोहनिया बाजार में शनिवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष दशमी यादव ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ रोहनिया स्थित गांधी चौक पर स्थापित गांधी जी की प्रतिमा तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। उसके उपरांत राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम के दौरान रोहनिया व्यापार मंडल अध्यक्ष दसमी यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों को बताया। और इन दोनों देश के महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलने का अपील भी किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहनिया व्यापार मंडल अध्यक्ष दशमी यादव, सुनील कुमार गुप्ता, विजय कुमार मोदनवाल, तेज बहादुर गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप सिंह, ओम प्रकाश जायसवाल, राम राज वर्मा ,प्रमोद सिंह, रविंद्र नारायण, लालजी चौहान, शिव शंकर सिंह, विजयपाल, ज्ञान शंकर मिश्रा ,बलराम वर्मा ,शौकत अली ,पप्पू जयसवाल इत्यादि पदाधिकारी गण शामिल रहे।