भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिए
डॉ आर एस पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सेना
भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती समारोह का हुआ आयोजन
सेवापुरी जंसा/ वाराणसी में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महामानव अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का आयोजन ग्राम सभा कपरफोरवा की तरफ से एवं सरदार पटेल में आस्था और विश्वास रखने वाले सभी प्रबुद्ध जनों के सहयोग से ग्राम सभा लहिया के ऐतिहासिक मेला मैदान में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। हर प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद भारत की अखंडता को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर भारत के देश के लोग अखंडता व एकता की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं और राष्ट्रीय एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों और गतिविधियों में भाग भी लेते हैं
वही उक्त अवसर पर *डॉ आर एस पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सेना व कार्यक्रम संयोजक बृजेश कुमार पटेल (बबलू) ग्राम प्रधान लहिया और अन्य लोगो के द्वारा
भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती के अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और उन्होंने बताया कि भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई। इनका मुख्य लक्ष्य राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना और वल्लभ भाई पटेल के देश के एकता के लिए किय गए योगदान के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है
इस अवसर पर मुख्य अतिथि
*डॉ आर एस पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सेना, कार्यक्रम संयोजक बृजेश कुमार पटेल (बबलू) ग्राम प्रधान लहिया*
अमन वर्मा सरदार सेना वाराणसी ( उ0प्र0) ,मा . आनंद शर्मा जी(राष्ट्रीय नाई महासभा), मा. रामजी वर्मा जी(राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री), डा o राजेंद्र प्रसाद जी(पूर्व चिकित्सा अधिकारी), मा. बालकिसुन पटेल जी(पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष) और अन्य संरक्षक सहयोगी संदीपवर्मा जी, राहुल डीजे कपरफोरवां,संतोष पटेल जी परी टेंट हाउस लहिया, सिपाही डीजे लहिया हर्ष राजभर जी (शिवपुर)
जयप्रकाश पटेल (सारनाथ)
राजनाथ भारती,अभितोश कुमार
बृजराज पटेल,अजीत कुमार पटेल, कल्लू प्रसाद पटेल ,गुड्डू पटेल,रमाशंकर दाढ़ी जी,राजन प्रधान काशीपुर,दिनेश पटेल प्रधान (कोरौता) अन्य सरदार सेना इकाई वाराणसी शामिल रहें।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट