Friday, August 29, 2025

बलिया में शादी समारोह से लौट रहे युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बलिया में शादी समारोह से लौट रहे युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

 

 

बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव के पास शुक्रवार की रात बदमाशों ने चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर सूचना मिलते ही सीओ शिवनारायण वैश्य तथा सहतवार थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताड़ कर रहे हैं।

 

 

जानकारी के मुताबिक सहतवार थाना क्षेत्र के अघैला निवासी दीपू पासवान पुत्र लाल जी पासवान शुक्रवार को गांव के ही रंजीत के साथ मुड़ाडीह किसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसी बीच सहतावर थाना क्षेत्र के ही मुड़ाडीह गांव के पास बदमाशों ने चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में सीएचसी रेवती पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका।

 

 

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस आनंद एवं अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में पूछता की। युवक की हत्या किसने और क्यों की इन बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir