बिहार में दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की लूट : बेखौफ लुटेरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, कारोबारियों में दहशत
बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बेखौफ लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है और दिनदहाड़े 5 लाख रुपये लूट लिए हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
*बिहार में दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की लूट*
लूट की ये बड़ी घटना मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर की है, जहां बैंक से निकलते ही कारोबारी से 5 लाख रुपये लूट लिए गये। इस वारदात के बाद पूरे इलाके के कारोबारियों में दहशत का माहौल है।
*कारोबारियों में दहशत*
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।