जदयू लड़ेगी सभी सीटों पर चुनाव- संतोष पटेल
सोनभद्र,
नीतीश कुमार एवं जदयू की नीतियों में विश्वास रखते हुए जिला कार्यालय पर रविवार को श्यामानंद सिंह, नरेंद्र सिंह तथा आयुष कांत मिश्रा ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। उक्त तीनों लोगों का जिला सचिव एड० इन्द्र कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और जिलाध्यक्ष श्री संतोष पटेल एड० ने मनोनयन पत्र देते हुए श्यामानंद सिंह को IT सेल का जिला प्रभारी, नरेंद्र सिंह को घोरावल विधानसभा का उपाध्यक्ष तथा आयुष कांत मिश्रा को रावर्ट्रसगंज का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि मिशन-2022 के तहत किसी पार्टी से गठबंधन न होने की दशा में जदयू जिले की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लडे़गी। जदयू का 2022 में मुख्य चुनावी मुद्दा- भ्रष्टाचार मुक्त खनन तथा परिवहन, शराब मुक्त समाज का निर्माण, नारियों के प्रति भयमुक्त समाज का निर्माण, सोनभद्र के स्थानीय युवाओं के लिए जनपद के निजी संस्थानों में 90 प्रतिशत तक नौकरी का आरक्षण इत्यादि होगा।