इनकी शादी 12 जुलाई को है। 6 महीने पहले ही प्री वेडिंग का नया तमाशा शुरू हो गया है। इन लोगों की देखा देखी कुछ उच्च वर्ग के लोग भी इसी तरह का पैटर्न अपना लेंगे और धीरे-धीरे मध्यम वर्ग तक जो इस चीज को आर्थिक रूप से झेलने के लिए भी तैयार नहीं है, उन लोगों के अंदर भी यह बात पहुंच जाएगी कि शादी इस तरह से होती है। पहले ही शादी का खर्चा बहुत गैर जिम्मेदाराना तरीके से गैर जरूरी चीजों ने बढ़ा दिया है।
इससे पहले एकता कपूर के वाहियात सीरियलों ने नए नए अजीबो-गरीब रीति रिवाज चला दिए हैं, जिनके देखा देखी आज मध्यम वर्ग भी उनकी नकल कर रहा है और पानी की तरह पैसा बहा रहा है, चाहे कर्ज ही क्यों ना लेना पड़े, यह बड़ा चिंता का विषय है… आशीष सिंह की कलम से