विधवा महिला अपने पुत्री के साथ पहुँची सीपी कार्यालय प्रार्थना पत्र देकर लगाई कार्यवाही व न्याय की गुहार
up 18 news से शुभम् शर्मा की रिपोर्ट
वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डंगहरिया गाँव निवासिनी विधवा महिला अपने पुत्री के साथ सीपी कार्यालय वाराणसी पहुँच मारपीट गाली गलौज जान से मारने की धमकी सहित छेड़खानी का आरोप विपक्षियों पर लगाते हुए प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही व न्याय की गुहार लगाई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गाँव निवासिनी विधवा महिला पावित्री देवी अपने पुत्री राधिका तिवारी के साथ शनिवार को पुलिस आयुक्त वाराणसी कार्यालय पहुँच प्रार्थना पत्र देते हुए गाँव के शिव सागर व अरुण कुमार पर घर पर चढ़कर मारपीट गाली गलौज जान से मारने की धमकी सहित छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र एसीपी राजातालाब को देकर विपक्षियों पर कार्यवाही व न्याय की माँग की है।ज्ञात हो कि बीते 8 मार्च शाम 5 बजे के लगभग गाँव के शिव सागर व अरुण कुमार ने पीड़िता के घर पहुँच जमकर मारपीट किये जिसमे पीड़िता व उसके पुत्री को अंदुरुनी चोटे भी आई पीड़िता का आरोप रहा कि अरुण कुमार ने पुत्री के साथ छेड़खानी भी की जिसके बाद डायल 112 पर सूचना देते हुए थाना मिर्जामुराद पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की गयी जहाँ थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा पीड़िता की तहरीर को बदलवा कर एनसीआर दर्ज किया गया और छेड़खानी धमकी की मुकदमा नही दर्ज की गई,पीड़िता ने पुत्री का फटा हुआ टीशर्ट भी आला अधिकारियों को दिखाकर कार्यवाही की माँग किया है।वही इस बाबत थानाध्यक्ष मिर्जामुराद आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि मारपीट हुई है मुकदमा भी दर्ज किया गया है जाँच पड़ताल की जा रही है,वही एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता सीपी कार्यालय प्रार्थना पत्र देने आई हुई थी थानाध्यक्ष मिर्जामुराद को जांचोपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है मेडिकल कराया जा चुका है जो साक्ष्य प्रमाण मिलेगा उसके आधार पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।