Friday, August 29, 2025

हेरिटेज आई एम एस हॉस्पिटल में विश्व किडनी दिवश मनाया गया

हेरिटेज आई एम एस हॉस्पिटल में विश्व किडनी दिवश मनाया गया।।।

विश्व किडनी दिवश के मौके पर हेरिटेज आई एम एस हॉस्पिटल में किडनी रोग विभाग द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया I जिसमे आये मरीज़ो का निःशुल्क परामर्श व कुछ जांचे कराई गयी I इस अवसर पर एमबीबीएस छात्रों द्वारा हॉस्पिटल कैंपस के चारो तरफ एक जागरूकता मार्च निकला गया तथा लोगो को किडनी रोग की बीमारी के बारे में जागरूक किया गयाI इस अवसर पर प्रोफ डॉ राणा गोपाल सिंह (विभागाध्यक्ष, गुर्दा रोग विभाग ) , डॉ योगेश गौर(गुर्दा रोग विशेषज्ञ ) , ब्रिगे डॉ वी के मेहता (प्रिंसिपल), ब्रिगे डॉ अवतार नारायण (चिकित्सा अधीक्षक ) डॉक्टर्स, स्टाफ व छात्र आदि उपस्थित रहे I

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir