वाराणसी के चिरईगांव क्षेत्र में बाढ़ का कहर: मंत्री और सांसद ने किया निरीक्षण, राहत कार्यों में तेजी
बाढ़ग्रस्त गांवों में पहुंचा प्रशासन, चारा, दवा और राहत चौकियों की व्यवस्था का जायजा
वाराणसी, चिरईगांव।

शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को चिरईगांव विकासखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है। मंत्री ने एनडीआरएफ टीम के साथ चांदपुर, तातेपुर, सिंहवार, कमौली रामचन्दीपुर, गोबरहां, मोकलपुर, अंबा, कुकुढ़ा आदि गांवों का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाढ़ग्रस्त ग्रामीणों और उनके पशुओं के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था और जरूरी राशन व चिकित्सा सहायता देने की बात कही। मंत्री के साथ संजय सिंह, प्रमोद निषाद, वीरेंद्र कन्नौजिया, राजन मिश्रा, रोशन आदि मौजूद रहे।
बस्तियों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग ढूंढ रहे हैं सुरक्षित जगह
क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर हो रही है। मुस्तफाबाद-रामचन्दीपुर पुल के नीचे से गुजरती मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी भर गया है। मोकलपुर, रामपुर और गोबरहां की बस्तियों में पानी घुस गया है, जिससे लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं।
CMO ने राहत चौकियों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बाढ़ राहत चौकी चांदपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामचन्दीपुर (उदयीबीर मंदिर) और गोबरहां का निरीक्षण किया। चांदपुर चौकी पर एंटी स्नैक वेनम और एआरवी इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने तैनात डॉक्टरों को निर्देश दिया कि इलाज में कोई कमी न आने पाए। निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार वर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कमलसेन और आसिफ भी मौजूद रहे।
पशुओं के लिए भूसे का किया गया आवंटन
नायब तहसीलदार जाल्हूपुर सुल्खा वर्मा ने जानकारी दी कि सबसे अधिक प्रभावित गांवों में भूसे का वितरण किया गया है:
मोकलपुर: 3 ट्रैक्टर
रामचन्दीपुर: 3 ट्रैक्टर
अंबा व कुकुढ़ा: 1-1 ट्रैक्टर
सांसद वीरेंद्र सिंह ने चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं
चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने रामचन्दीपुर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों पर पानी आने से आवाजाही ठप हो गई है। इस पर सांसद ने कहा कि “आप मिट्टी उपलब्ध कराइए, हम सड़क का ऊंचीकरण कराएंगे।”
चारे की समस्या पर उन्होंने तत्काल डीएम वाराणसी से बात कर भूसा वितरण कराने के निर्देश दिए।
चौपाल में अक्षय कुमार बबलू, गुड्डू सिंह, लालजी यादव, मोनू सिंह, धीरज यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
संक्षेप में:
प्रशासन और जनप्रतिनिधि लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।
राहत चौकियों पर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जा रही है।
पशुओं के लिए भूसे की व्यवस्था हो चुकी है।
ग्रामीण अब भी पानी से घिरे हुए हैं और सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हे