नारी शक्ति प्रेरणा संकुल समिति का वार्षिक आम सभा हुआ सकुशल सम्पन्न,उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़
रिपोर्ट शुभम वर्मा
रोहनिया/-नारी शक्ति प्रेरणा संकुल समिति के तहत प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी 2025-2026 का वार्षिक आम सभा का आयोजन बुधवार को काशीपुर में किया।जिसमें नारी सशक्तीकरण व आजिवका को बढ़ाने हेतु
सभी समिति के सदस्यो द्वारा गुम्ही भर चावल इकट्ठा करके गरीब महिला को दान दिया गया व कैडरों को मेडल प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूम में रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील कुमार पटेल जी व नारी शक्ति प्रेरणा संकुल समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी राजभर व सचिव विद्यावती देवी व कोषाध्यक्ष सरोज देवी व उपाध्यक्ष रेनू देवी व उपसचिव प्रतिमा देवी व सीएलएफ लेखपाल संध्या मौत्री व संचालन कर्ती अनिता देवी
व रीता देवी पूर्वी जीपी आरपी संघ प्रिया गौतम व काशी विद्यापीठ के ब्लाक के अन्तर्गत सीएलएफ की पर्याधिकारी व आराजी लाइन ब्लाक के अमित
सीएलएफ प्रगति व उन्नत्ती व जागृती के पदाधिकारीयों के भागवानी के कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसने 23 ग्राम पंचायत व 33 ग्राम संगठन से कुल चार सौ महिलाएं उपस्थित हुई।यह समस्त जानकारी राजन पटेल ने दी।