Friday, August 29, 2025

नारी शक्ति प्रेरणा संकुल समिति का वार्षिक आम सभा हुआ सकुशल सम्पन्न,उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़

नारी शक्ति प्रेरणा संकुल समिति का वार्षिक आम सभा हुआ सकुशल सम्पन्न,उमड़ी महिलाओं की भारी भीड़

रिपोर्ट शुभम वर्मा 

रोहनिया/-नारी शक्ति प्रेरणा संकुल समिति के तहत प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी 2025-2026 का वार्षिक आम सभा का आयोजन बुधवार को काशीपुर में किया।जिसमें नारी सशक्तीकरण व आजिवका को बढ़ाने हेतु

सभी समिति के सदस्यो द्वारा गुम्ही भर चावल इकट्ठा करके गरीब महिला को दान दिया गया व कैडरों को मेडल प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूम में रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील कुमार पटेल जी व नारी शक्ति प्रेरणा संकुल समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी राजभर व सचिव विद्यावती देवी व कोषाध्यक्ष सरोज देवी व उपाध्यक्ष रेनू देवी व उपसचिव प्रतिमा देवी व सीएलएफ लेखपाल संध्या मौत्री व संचालन कर्ती अनिता देवी

व रीता देवी पूर्वी जीपी आरपी संघ प्रिया गौतम व काशी विद्यापीठ के ब्लाक के अन्तर्गत सीएलएफ की पर्याधिकारी व आराजी लाइन ब्लाक के अमित

सीएलएफ प्रगति व उन्नत्ती व जागृती के पदाधिकारीयों के भागवानी के कार्यक्रम को सफल बनाया गया जिसने 23 ग्राम पंचायत व 33 ग्राम संगठन से कुल चार सौ महिलाएं उपस्थित हुई।यह समस्त जानकारी राजन पटेल ने दी।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir