यातायात नियमों की जानकारी न होने के बावजूद सुविधा शुल्क के जरिए बांटा गया लाइसेंस
अप्रशिक्षित चालकों की वजह से सड़कों पर हो रहे हादसे, जिम्मेदार हैं मौंन
मानकों की धज्जियां उड़ाकर बांटे गए लाइसेंस धारीयो के प्रशिक्षण की जांच कराने की मांग
सोनभद्र। जिसे यातायात नियमों की कोई जानकारी नहीं , उसे भी अवैध कमाई के चक्कर में उप संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जा रहा है जिसका खामियाजा आम नागरिक जान गवा कर भुगत रहे हैं।
यहां बताना आवश्यक है कि परिवहन कार्यालय के एक चर्चित अधिकारी, कर्मी व कार्यालय में कुंडली बना बैठे कुछ बाहरी व्यक्तियों की आपसी मिली भगत से अप्रशिक्षित चालको को पैसे के दम पर ड्राइविंग लाइसेंस सालों से निरंतर जारी किया जा रहा है। जिन्हें यातायात नियमों की कोई जानकारी न होने के बावजूद वे लाइसेंस धारी अप्रशिक्षित चालक सड़को पर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ा रहे है। इससे जिले में आए दिन कही न कही हो रहे हादसे में सड़कें बेगुनाह लोगो के खून से लाल हो रही हैं।
नगर के प्रबुद्ध व समाज सेवियों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए परिवहन कार्यालय सोनभद्र से बीते छह माह में जारी किए लाइसेंस व लाइसेंस प्राप्त करने वाले संबंधित चालकों को यातायात नियमों की जानकारी है की नही, इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया है। कि ऐसे अनुभवहीन लोगों को लाइसेंस क्यों दिया गया है ? इसके लिए जिम्मेदार कौन है ?
वही भरोसेमंद सूत्रों ने दावा करते हुए कहा है कि यदि मामले की उच्च स्तरीय जांच करा दी जाय तो लाइसेंस के नाम पर संबंधितों द्वारा प्रतिदिन की जा रही लाखो रुपए की अवैध वसूली का पर्दाफास होने के साथ ही ईमानदारी का चोला पहन बैठे संबंधित हाकीमों की सच्चाई भी आम जनमानस के सामने उजागर हो सकती है।
जबकि सरकार पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ऑनलाइन की व्यवस्था किया है। कि पारदर्शिता के तहत आम जनता को कम से कम खर्चों पर लाइसेंस उपलब्ध करा दिया जाए। जबकि सरकार की मनसा की विपरीत प्रत्येक लाइसेंस पर लाइसेंस फीस दूने से भी अधिक अवैध पैसा वसूला गया है व निरंतर बेहिचक वसूला भी जा रहा है जा रहा है।