*सेवापुरी ब्लाक के दस हजार घरो के सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण का आयोजन*
सेवापुरी- अभियान के अन्तर्गत सार्थक संस्था एवम इंडस एक्शन द्वारा सीआईएससीओ- सीएसआर के वित्तीय सहयोग से नीति आयोग के सेवापुरी विकास अभियान के अंतर्गत, सेवापुरी ब्लाक के 10 हजार घरो के सर्वेक्षण हेतु एक प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 5 एवम 6 जुलाई को आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य उन घर-परिवार की सामाजिक और आर्थिक स्थिती का स्तर जानते हुए उन परिवारो को केन्द्र एवम राज्य द्वारा उपलब्ध योजनानुसार लाभान्वित किया जा सके।प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि,खण्ड विकास अधिकारी दिवाकर सिंह ने प्रशिक्षार्थी को सम्बोधित करते हुए कहा कि
उक्त सर्वेक्षण कार्य को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु सार्थक संस्था एवम इंडस एक्शन द्वारा दिया जाने वाला यह प्रशिक्षण सेवापुरी के निवासियो के लिए अत्यन्त लाभदायक साबित होगा।इस सर्वेक्षण के माध्यम से वास्तविक लाभार्थी तक पहुँच कर उन्हे विभिन्न योजना से लाभान्वित किया जा सकता है। इसी के साथ उन्होंने सभी प्रतिभागीयो को कोविड से बचाव हेतु सतर्क रहने का संदेश दिया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम मे कुल 30 प्रशिक्षार्थी उपस्थित हुए जिस शिक्षा विभाग से नामित युवा पथिक भी शामिल है।
यह प्रशिक्षण इंडस एक्शन से नैनीष टिक्कू,शुभ्रा त्रिवेदी एवम लोकेश द्वारा दिया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन सार्थक से डां मधुश्री पाण्डेय ने किया।