डिवाइडर से कार टकराने से अधिवक्ता की हुई मौत,तीन अन्य गंभीर रूप से घायल
-चोपन थाना क्षेत्र के पटवध की घटना।
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
जिले के चोपन थाना क्षेत्र के पटवध मे गुरूवार की दोपहर तकरीबन दो बजे इडिको कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से एक अधिवक्ता की इलाज के दौरान मौत हो गयी। साथ ही इस हादसे मे इंडिगो वाहन मे सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबरा के रहने वाले अधिवक्ता शशिरंजन श्रीवास्तव(40)अपने तीन अन्य साथी अधिवक्ताओं के साथ ओबरा से इंडिगो कार में सवार होकर राबर्ट्सगंज किसी आवश्यक कार्य से जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी इंडिगो कार चोपन थाना क्षेत्र वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग क्षेत्र पटवध पहुंचते ही कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी।
हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर आस-पास रहने वाले लोग मौके पर पहुंच कर सभी को कार से बाहर निकाला। जिसमे गंभीर रूप से जख्मी अधिवक्ता शशीरंजन श्रीवास्तव के मुँह से ब्लड का रिसाव अत्याधिक होना देख लोगों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन लाया गया जहा उपचार के दौरान अधिवक्ता श्रीवास्तव की मृत्यु हो गयी। वही इस हादसे मे जख्मी अधिवक्ता शुशील शर्मा समेत दो अन्य घायलों को भर्ती कर इलाज चल रहा है। इंडिगो कार मैं सवार सभी अधिवक्ता ओबरा के निवासी बताए जा रहे हैं।
TTM news se Anand Prakash Tiwari ki report