Friday, August 29, 2025

विदेशी शराब की दुकान उकथी में खोले जाने का महिलाओं ने किया विरोध

*विदेशी शराब की दुकान उकथी में खोले जाने का महिलाओं ने किया विरोध*
——
*चिरईगांव* चौबेपुर थानाक्षेत्र के जाल्हूपुर ग्राम पंचायत के लिए आवंटित विदेशी मदिरा की दुकान अनुज्ञापी ने जाल्हूपुर के बजाय ग्राम पंचायत उकथी में खोलने के लिए चिन्हित स्थान का रंग रोगन व खोले जाने का बोर्ड लगा दिया।जानकारी होने पर गांव की महिलाओं ने सोमवार को मदिरा की खोले जाने का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।महिलाओं का कहना था कि जब दुकान किसी अन्य ग्राम पंचायत के लिए आवंटित है तो फिर उकथी खोले जाने का क्या औचित्य है। इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी वाराणसी करुणेंद्र का कहना है कि जाल्हूपुर के लिए आवंटित विदेशी मंदिरा का अनुज्ञापी परिवर्तित हुआ है।जिस गांव के लिए दुकान आवंटित है उसी गांव में चौहद्दी जांचोपरांत खोली जाएगी।अन्यंत्र गांव में दुकान नहीं खोली जानी है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से मुन्नी, उषा,जगना, उषा गुप्ता भागीरथी, अतवारी, नीलम, राधिका सहित अन्य महिलाएं शामिल रही।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir