सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के कार्यालय पर धूमधाम से मनाई गई होली
सुकृत- सोनभद्र :
आज दिनांक 28 मार्च 2021 को सुकृत में स्थित सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के केन्द्रीय कार्यालय पर होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के संस्थापक श्री गौतम विश्वकर्मा जी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा वंदना से की गई।
कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी गणों और सदस्य गणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर तथा अबीर- गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी।
इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व कार्यकर्ताओं को होली के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के अलावा ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र दिनेश कुमार, सदस्य सरवरे अख्तर, पंकज कुमार, ऑल इंडिया सोशल वर्कर प्रवीण कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजदीप सिंह, उमेश सिंह पटेल, अनिल विश्वकर्मा तथा रविशंकर उपस्थित रहे।