गौरही पुलिया के पास डोंगिया बंधे में डूबने से युवक की हुई मौत-
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी सुकृत क्षेत्र के ग्राम सभा गौरहीं के पास डोंगिया बांध पर बने पुल के पास डूबने से युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा लोहरा निवासी संतू यादव पुत्र दमड़ी यादव उम्र 47 वर्ष शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास डोंगिया बांध पर बने पुल के पास अपनी भैंसों को नहलाने ले गया था। जहां पानी में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद डायल 112 और सुकृत पुलिस चौकी प्रभारी धर्मराज सिंह मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पानी में गोता लगाकर शव को बाहर निकाला। सुकृत पुलिस द्वारा ग्राम सभा लोहरा के प्रधान प्रतिनिधि सुरेश बाबू और ग्राम सभा गौरही कौशल कुमार की उपस्थिति में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढी भेज दिया गया।
Up 18 News report by Anand Prakash Tiwari