विगत वर्ष भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी स्पोर्टिंग क्लब
एल एस सी द्वारा लक्ष्मी कुंड महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन धूम धाम से किया गया इस वर्ष संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर विशेष आयोजनों का भी आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि डा गीता कुमारी जी ( मैं गीता हूं पुस्तक की सजीव पात्र व वरिष्ठ समाजसेविका ) , कार्यक्रम में शान ए बनारस सम्मान से काशी के विभूतियों का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा उनके सेवा क्षेत्र में किया गया जिसमे नरेन्द्र सिंह एड ( समाज सेवा ) ,नरेन्द्र सेठ( समाज सेवा ),आचार्य शैलेंद्र त्रिपाठी ( साहित्यिक सेवा ),रविकांत विश्वकर्मा ( समाज सेवा ),श्री अजय कुमार यादव ( समाज सेवा ),रिया मिश्रा (समाज सेवा) किया गया साथ ही कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ जिसमें हास्य कवि डंडा बनारसी, कवि सर्वेश मिर्जापुरी , आलोक सिंह बेताब, कवि अंबुज मिश्रा , कवि अशोक अज्ञान ने काव्य पाठ किया , कार्यक्रम का संचालन बनारस रेलवे कारखान के संस्थान सचिव आलोक सिंह (बेताब ) द्वारा किया गया और इनके सहयोगी संचालक श्री नवनीत पांडेय ( व्यर्ग फाउंडेशन संस्थापक )कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नीरज कुमार सेठ ने की साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसने विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया । तत्पश्चात आइकन अवार्ड ऑफ काशी से संस्था द्वारा मुख्य अतिथि डा गीता कुमारी को सम्मानित किया गया नारी सशक्तिकरण व समाज सेविका के रूप में अन्य अतिथियों का सम्मान श्री नरेन्द्र सेठ कार्यक्रम संयोजक द्वारा हुआ जिसमे
बिमल त्रिपाठी (नागरिक सुरक्षा के पोस्ट वार्डन)आलोक सिंह (सचिव संस्थान बी एल डब्लू) श्री रविनंदन तिवारी ( प्राचार्य एस टी के सी ) श्री अनिल यादव ( प्राचार्य संजय शिक्षा निकेतन ) रामबाबू गुरु जी (प्राचार्य एकता पब्लिक स्कूल)
दिलीप पांडेय (घटना नियंत्रक अधिकारी नागरिक सुरक्षा)
श्री प्रकाश दुबे (प्राचार्य गायत्री विद्या मंदिर) एवं कार्यक्रम व्यवस्थापक को कार्यक्रम के अध्यक्ष नीरज कुमार सेठ द्वारा शिवम कुमार बिंद , शुभम जायसवाल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ सलाहकार कवि राज बनारसी तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री विशाल सिंह जी ने किया ।