Friday, August 29, 2025

BSNL की तरह जियो भी उपभोक्ताओं को रुलाने लगा

.

  • BSNL की तरह जियो भी उपभोक्ताओं को रुलाने लगा

रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)

भारत की जानी मानी जियो कंपनी मुक्त में देशवासियों को अपना sim बाट कर उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाकर बीएसएनएल के रास्ते चल पड़ा है। जिससे सैकड़ों उपभोक्ताओं को नेटवर्किंग समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों में चर्चा चल पड़ा है कि जियो कम्पनी चलने के बाद बीएसएनएल के रास्ते चलने लगा है। जिससे सैकड़ों क्षेत्रीय उपभोक्ता परेशान हैं। सबसे बड़ी समस्या पुलिस चौकी क्षेत्र सुकृत क्षेत्र मधुपुर की है। जहां बरसो से नेट समस्याओं का सामना उपभोक्ता कर रहे थे। कस्टमर केयर से संपर्क करने पर बताया जाता था कि समस्याओं के लिए खेद, कार्य प्रगति पर है। सालों इंतजार के बाद मधुपुर नहर के पास मझुंई रोड पर टावर खड़ा तो कर दिया, परंतु खड़ा किया गया टावर शो पीस बनकर खड़ा है। टावर लगने व चालू होने के बाद भी मोबाइल नेटवर्किंग समस्या ज्यों का त्यों बना हुआ है। देखना है कंपनी के अधिकारियों का ध्यान इस क्षेत्र की समस्याओं की तरफ कब आता है।

Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir