*वन विभाग की मिलीभगत से वनभूमि पर घडल्ले से हो रहा अवैध कब्जा*
*सेटिंग गेटिंग के कारण अधिकारी मौन*
*दिन में ही सामने से टीन सेड लगाकर कराया जा रहा कब्जा*
बीजपुर/सोनभद्र। एक तरफ जहां पूरे उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बुलडोजर की गति तेज हो गई है।शासन प्रशासन द्वारा सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से किए गए कब्जे को ध्वस्त किया जा रहा है पूरे प्रदेश में सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाये भूमाफियाओं में प्रशासनिक सख्ती से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है वही दूसरी तरफ जनपद सोनभद्र के बीजपुर में स्थिति ठीक उसके विपरित है। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर बाजार स्थित रेणुकूट बीजपुर मुख्य मार्ग के उत्तरी पटरी पर स्थित वन विभाग व राजस्व विभाग की बेशकीमती सरकारी जमीनों पर दिनदहाड़े धड़ल्ले से बांस,बल्ली,टीन सीट से निडर होकर कब्जा जमाया जा रहा है। और हैरानी तो इस बात की है की उसी रास्ते से वन विभाग के क्षेत्री रेंजर से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां दिन रात फर्राटा भरती हैं किंतु किसी की नजर अवैध कब्जे पर नही पड़ रही है। जिसे देखकर स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर है की इस पूरे कब्जे के खेल में कुछ रसूखदार वन विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत है। और तो और इन अवैध कब्जाधारी भूमाफियाओं में योगी बाबा के बुलडोजर का तनिक सा भी भय नजर नहीं आ रहा है। अवैध कब्जे को लेकर बीजपुर बाजार में आए दिन प्रायः आपस में मारपीट फौजदारी का मामला सामने आता रहता है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से इस पूरे मामले में तत्काल संज्ञान लेकर अवैध कब्जे को ध्वस्त करने तथा उसमे सम्मिलित वन विभाग व प्रशासनिक कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में क्षेत्रीय वनाधिकारी जरहा राजकुमार मौर्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी