Friday, August 29, 2025

गांव में दिखा मगरमच्छ मचा हड़कम्प

गांव में दिखा मगरमच्छ मचा हड़कम्प

करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )

करमा थाना क्षेत्र के बहेरा ग्राम पंचायत के रजपूर्वा खदरी टोले में बीती रात लगभग 2:30 बजे घर में मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया सक्रियता दिखाते हुए प्रधान पति व ग्रामीणों व वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ कर डोंगिया जलाशय में छोड़ दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के बहेरा ग्राम पंचायत के रजपूर्वा खदरी टोले के रणजीत मौर्य के घर में गुरुवार को रात करीब 2:30 बजे चौकी के नीचे कहीं से मगरमच्छ आ गया सनसनाहट की आवाज सुनकर रणजीत मौर्य जाग कर देखा तो लगभग पांच फीट का मगरमच्छ देखकर सन्न रह गए हो हल्ला करने लगे शोरगुल सुनकर आस पास के लोग भी मौके पर पहुच कर प्रधान पति धीरज सिंह को सूचना दिए प्रधान पति धीरज सिंह मौके पर पहुच कर डायल 112 व वन विभाग को सूचित किये सूचना पाते ही वन विभाग से प्रेमनाथ मौर्य मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और प्रधान पति धीरज सिंह की सक्रियता से मगरमच्छ को पकड़ लिया गया। और उसे डोंगिया जलाशय में छोड़ने के लिए ले गए जिससे बड़ी घटना होने से बच गयी तब लोगों ने राहत की सांस ली।प्रधान पति धीरज सिंह ने बताया कि यह मगर मच्छ कई दिन से आस पास खेतो में घूम रहा था दिखाई नही दे रहा था अचानक घर मे आ गया था। कयास लगाया जा रहा है कि रणजीत मौर्य के घर से करीब 200 मीटर दूर एक डोंगिया नदी से ही यह निकल कर आ गया था।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir