आदमपुर थाना अंतर्गत भदऊ चुंगी स्थित देसी शराब की दुकान के बगल में कुछ लोग अनाधिकृत रूप से शराब पिया करते हैं अभी भी यही माहौल है जिसकी वजह से उस मोहल्ले के आने जाने वाले लोगों ,अगल बगल संभ्रांत परिवार के घरों के बेटी_महिलाओं को उन शराब पी रहे अराजक तत्वों से रूबरू होना पड़ता है,प्रशासन को इधर ध्यान देना चाहिए नहीं तो कोई अप्रिय घटना हो सकती है।