वरुण देव का आवाहन कर युवक मंगल दल ने किया पौधरोपण
सोनभद्र
युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के द्वारा रविवार को युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में वाराणसी के आचार्य पं0 नित्यानन्द व पं0 सत्येन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में करमा ब्लाक के अमौलिया गाँव में पारिजात का पेड़ लगाकर वर्षा होने के लिए वरुण देव का वैदिक विधि विधान से मंत्र द्वारा पूजन अर्चन कर आवाहन किया गया। वही श्री दीक्षित व युवक मंगल दल के जिलाकोषाध्यक्ष अजय केशरी ने बताया कि जुलाई माह तक औसत से कम वर्षा होने के कारण पौधा लगाकर जल के राजा वरुण देव से न्याय की गुहार लगाई गई हैण्डपम्प जलस्तर को छोड़ दिया है। जिससे पानी के लिए त्राहि त्राहि मचा हुआ है। वही अरविन्द शास्त्री व पंकज गोस्वामी ने संयुक्त रूप से बताया कि वृक्षारोपण करना बड़ी बात नहीं है। उसकी सुरक्षा का जिम्मेदारी उठाना बड़ी बात है। कहा गया है कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता हैं। वृक्ष से आक्सीजन के साथ साथ लकड़ी भी मिलता है। वृक्ष से पर्यावरण का संरक्षण होता है जो कि प्रत्येक मनुष्य के जीवन के लिए जरूरी है।इस मौके पर विशाल वैभव काजू इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report