Friday, August 29, 2025

नशे के सौदागरों पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाये जिलाप्रशासन-सौरभ कान्त

नशे के सौदागरों पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाये जिलाप्रशासन-सौरभ कान्त

सोनभद्र.

उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा सामाजिक संगठन युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में राबर्ट्सगंज ब्लॉक के सेंधुरी ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर पंचायत इकाई के अध्यक्ष संतपति मिश्रा एंव सचिव इमरान अंसारी के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं एवं ग्रामीणों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि हमारा जनपद लगातार नशे की चपेट में आ रहा है जो चिन्ता का विषय है।उन्होंने कहा कि हमारे जनपद में नशे के कारोबारी लगातार पैर पसार रहे है।जिससे हमारे जनपदवासी बुरी तरह से नशे की चपेट में आ रहे है।श्री तिवारी ने ग्रामीणों को नशामुक्ति की शपथ दिलवाने के पश्चात कहा कि हमारा संगठन विगत कई वर्षों से नशामुक्ति पर कान कर रहा है,जिसमे हमारे पुलिस विभाग का भी अपेक्षित सहयोग मिलता रहा है लेकिन अब नशे के कारोबारी इतने सक्रिय हो चुके है कि उसके लिए एक विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है।श्री तिवारी ने कहा कि भांग की दुकानों पर खुलेआम गांजे की बिक्री की जा रही है जिसके सेवन से युवा वर्ग बर्बादी के रास्ते पर जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमारा प्रतिनधि मण्डल जल्द से जल्द जिले के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक एंव जिला आबकारी अधिकारी से मिलकर कर नशे के सौदागरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने की मांग करेगा।वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य/संरक्षक जय प्रसाद मौर्या एंव नशामुक्ति प्रकोष्ठ के ब्लॉक सह-संयोजक परमेश्वर मिश्रा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारा जनपद नशामुक्त जनपद बने जिसके लिए हम गांव-गांव पहुंचकर नशामुक्ति अभियान चला रहे है।लेकिन हमारे जनपद का युवा नशे की चपेट में आकर तबाह और बर्बाद हो रहा है।न जाने कितने घर-परिवार इस नशे की वजह से बर्बाद हो गए।कितने के घर बिक गए तो न जाने कितनों की जमीन उसके बाद भी ज्यादा नशा करने के कारण उन लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ रही है जो बहुत ही दुखदाई है और चिंतनीय है।इसलिए हम तो अपना काम कर रहे है लोगों को नशे से होने के नुकसान के बारे में बता रहे है लेकिन हमारा जनपद एकदम बर्बादी के कगार पर पहुंचे इसके इससे पहले हमारे जनपद के जनप्रतिनिधियों एंव जिलाप्रशासन को कोई ठोस कदम उठाना होगा।उक्त अवसर पर मोइनुद्दीन मोनू,गोलू केशरी,दीपक,मिश्रा,शमसाद,कैलाश,अभिषेक पाठक,जोखन भारती, मोईनुद्दीन मोनू,कमलेश,दिनकर आदि लोग उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir