सेठ ऍम.आर जैपुरिया स्कूल्स के बच्चों ने एक बार फिर शिक्षा जगत के क्षितिज पर अपना परचम लहराया और शत-प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम प्राप्त कर अपने मेधा का प्रदर्शन दिखाया
वाराणसी। कक्षा बारहवीं के निमिश अग्रवाल एवं मान्या अग्रवाल ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर और कक्षा दसवीं की नंदनी सिंह ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव परिसर को गौरवान्वित किया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बारहवीं एवं दसवीं के सत्र 2021-22 में प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त करने वालो कि संख्या क्रमशः 93.4 एवं 86.5 प्रतिशत रही।
⚡दसवीं एवं बारहवीं में काफी बच्चों ने अनेक विषयों में पूर्ण अंक प्राप्त कर अपनी मेधा का शानदार प्रदर्शन किया। उक्त अवसर पर सूरज के तेज के समान बच्चों के उत्साह से चमकते चहरे एवं अभिभावक वृन्द को देखते ही बन रहा था। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने कहा कि ऊँचाई का कोई अंत नहीं है आज आप जिस बुलंदी की शिखर पर प्रतिष्ठित हुए है कल का आपका लक्ष्य उससे भी उच्च शिखर पर होना चाहिए क्योंकि सफलता रुकना नहीं अपितु आपको और आगे बढ़ना सीखाती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशिष सक्सेना ने अपना आशीर्वचन देते हुए कहा की “एक इच्छा कुछ नहीं बदलती, एक निर्णय कुछ बदलता है, लेकिन एक निश्चय सबकुछ बदल देता है” आर आज की आपकी यह सफलता निश्चित रूप से आपके दृढ निश्चय का ही सुखद परिणाम है। उक्त अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, निदेशक श्यामसुंदर बजाज, मंजु बुधिया, प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना, उप प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी समस्त शिक्षकगण, अभिभावक वृंद एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही I