चलती ट्रक में टैंकर ने पीछे से मारी टक्कर बाल बाल बचे चालक
(मधुपुर अजय कुमार की रिपोर्ट)
मधुपुर सोनभद्र सुकृत चौकी अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर कम्हरिया परही मार्ग से थोड़ा पीछे टैंकर और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई किन्तु टैंकर चालक और ट्रक चालक बाल-बाल बच गये।
आपको बता दें कि
चलती ट्रक में टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी।
उक्त घटना आज सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है। टैंकर चालक जय श्री यादव पुत्र मोतीलाल यादव रेणुकूट, मुर्दाहवा मोड़ के हैं। गाड़ी नंबर UP 64 AT 7179 व
ट्रक चालक भोला पुत्र स्वर्गीय राम वृक्ष यादव देवरिया UP 65 GT 1480 है।