चोरी के आरोप में पुलिस ने 01 नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी किये गये लोहे का गेट बरामद,
शक्तिनगर (सोनभद्र)
थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा एक नामजद अभियुक्त राकेश सोनी पुत्र सुग्रीव सोनी, निवासी ग्राम बरवानी (स्कूल के पीछे), थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र के कब्जे से चोरी का 01 अदद लोहे का गेट बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बंध में थाना पुलिस ने मु0अ0सं0-74/2022 धारा 379, 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायलय भेजा दिया।
*✍️Up18 News report by Anand Prakash Tiwari*