Friday, August 29, 2025

जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित संस्था कॉमन सर्विस सेंटर की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आराजी लाइन कल्लीपुर स्थित आर एल ऑटोमोबाइल के प्रांगण में संपन्न हुआ

विषय -सीएससी की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
भारत सरकार की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित संस्था कॉमन सर्विस सेंटर की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आराजी लाइन कल्लीपुर स्थित आर एल ऑटोमोबाइल के प्रांगण में संपन्न हुआ |इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि कॉमन सर्विस सेंटर के राज्य प्रमुख श्री अतुलित राय रहे|
इस कार्यशाला में कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को पोर्टल पर स्थित विभिन्न प्रकार की सर्विसेस के बारे में जानकारी एवं ट्रेनिंग दी गई| इस कार्यशाला में श्री अतुलित राय ने बताया कि किस प्रकार से कॉमन सर्विस सेंटर अब हर ग्राम पंचायत और गांव में स्थित हो रहा है और जन उपयोगी सुविधाओं को आम जनमानस तक पहुंचा रहा है ,उन्होंने बताया कि किस तरीके से सीएससी ना सिर्फ लोगों को सुविधाएं मुहैया करा रही है बल्कि घर घर पर जाकर लोगों को वृद्धा पेंशन, जीवन प्रमाण पत्र, पैसे का लेन देन आदि सुविधाएं देकर समाज सेवा का भी कार्य कर रही है| उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को उनके अच्छे कार्य के लिए बधाई दी साथ ही साथ और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया |इसी क्रम में उन्होंने ईस्टांप जैसी नई सर्विस भी शुरू होने की बात कही, इस कार्यशाला में एचडीएफसी बैंक, एलआईसी, बजाज, टाटा मोटर्स के अधिकारीगण भी शामिल रहे |
इस कार्यशाला में 100 से ज्यादा वी एल ई शामिल हुए साथी साथ राज्य मुख्यालय से श्री उमेश राय ,जोनल मैनेजर श्री अविनाश मिश्रा ,सीएससी की जिला टीम अरविंद कुमार मौर्य, सुनील कुमार मौर्य, हर्ष नारायण सिंह एवं स्टोर मैनेजर अवधेश कुशवाहा जी के साथ-साथ सैकड़ों की तादाद में सीएससी संचालक उपस्थित रहे|

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir